Sunday 29 July 2018

ग्रिड फेल: जब अंधेरे में डूब गया था आधा देश

बिजली कटौती वैसे तो भारत में सामान्य बात है लेकिन जुलाई 2012 में देश ने दशक का सबसे भयंकर ब्लैकआउट देखा। पांच में से तीन क्षेत्रीय पावर ग्रिड फेल हो गए थे जिस कारण करोड़ों लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा और कई जरूरी सेवाएं ठप पड़ गई थीं। इस भयंकर बिजली संकट के लिए जुलाई 2012 को इतिहास का सबसे बड़ा ब्लैकआउट महीना कहा जाता है।

from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें https://ift.tt/2NPmYqM

No comments:

Post a Comment